As soon as winter arrives, parathas of radish are started in the houses. People like to eat radish salad and its vegetable. But have you ever consumed radish juice? Radish juice is very beneficial. Especially in the winter season, it is helpful in reducing fever and controlling the problem of high blood pressure. Let's know about the benefits of this-
सर्दियों आते ही घरों में मूली के पराठे बनने लग जाते हैं। लोग मूली का सलाद और इसकी सब्जी खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी मूली के जूस का सेवन किया है? मूली का जूस होता बहुत लाभकारी है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में बुखार कम करने और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रित करने में काम आता है आइए जानते हैं इससे मिलने वाले फायदों के बारे में.